Online Registration Process

Online Admission Registration from fill-up Process
Step-by-Step

STEP – 1 

इस प्रथम चरण में आप कमलनिष्ठा संस्थान की अधिकारिक वैबसाईट www.kamalnishtha.org को वैब ब्रोजर में विजिट करें, तब यह विण्डो सामने आयेगी। आप दो जगह से Sign up कर सकते हैं, जो कि तीर के निशान से इंगित किये जा रहे हैं –

STEP – 2

इस चरण में Sign up को क्लिक करने पर दी गयी विण्डो ओपन होगी तथा इसमें चाही गयी सूचनाऐं Fill कर दें तथा Register के बटन को प्रेस कर रजिस्ट्रेशन करे। यूजर नेम में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा, शेष जानकारी को आप Edit Profile में जाकर परिवर्तित कर सकते हैं। पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित एवं गोपनीय रखे, अनाधिकृत व्यक्ति को नहीं बतायें –

STEP – 3

प्रवेश आवेदन के तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनेम तथा पासवर्ड से लोगिन करें, तब ऑनलाईन प्रवेश का आवेदन प्रपत्र आपके सामने आ जायेगा –

STEP – 4

प्रवेश आवेदन का यह चरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रथम भाग आपके सामने होगा, जिसमें आप अपने से संबंधित विभाग/कॉलेज के सामने के गोल बॉक्स में टिक करके सिलेक्ट करे।

STEP – 5

पूर्व चरण में विभाग के बाद आप इस स्टेप में प्रवेश आवेदन के लिए अपने से संबंधित सामान्य जानकारी (जैसी आपके पूर्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं) दर्ज करें। जिन कॉलम के आगे * अंकित हैं, वे सभी अनिवार्य है।

STEP – 6

स्वयं से संबंधित सामान्य जानकारी के बाद पूर्व संस्था जिसमें आपने इस संस्था से तत्काल पूर्व अध्ययन किया है, उसकी पूरी जानकरी दर्ज करें।

STEP – 7

प्रवेश रजिस्ट्रेशन के इस चरण में आप Select Class में जिस कक्षा में आप प्रवेश लेना चाह रहे हैं, स्क्रॉल कर आप स्वयं से संबंधित कक्षा का चयन करे तथा आगे के कॉलम में जिन विषयों का आपको अध्ययन करना है, उन्हें टाईप करके दर्ज करे।

STEP – 8

जिन विद्यार्थियों को प्रवेशित संस्था/विभाग तक आने जाने के लिए बस सुविधा की आवश्यकता है अथवा नहीं, वे इस चरण में जानकारी प्रदान करे तथा कौन से बस-स्टॉप से सुविधा लेनी है, उस स्थान का नाम दर्ज करे। चाहे गये स्थान से बस सुविधा उपलब्धता के अनुसार ही प्राप्त हो सकेगी।

STEP – 9

अभ्यर्थी इस चरण में स्वयं द्वारा उक्त में दी गयी सूचना के साक्ष्य एवं कार्यालयी उपयोग हेतु चाहे गये कागजात की स्पष्ट स्कैन प्रति अपलोड करे। स्कैन डोक्युमेन्ट का फार्मेट JPG, JPEG, PNG, GIF में निर्धारित साईज में ही होना चाहिए। सभी चाहे गये डाक्यूमेन्ट अपलोड करने के बाद डिक्लेरेशन को टिक करे, जो कि आपकी सहमति है।

STEP – 10

इस चरण में अंतिम सब्मिशन से पहले सभी सूचनाओं तथा अपलोड करे गये कागजात का परिव्यू के बटन से जांच करे तथा Submit बटन से सभी सूचनाओं को अंतिम रूप से सबमिट कर दे।

STEP – 11

यदि आप अपनी प्रोफाईल अपडेट करना चाहते है, तो आप अपने अकाउण्ट में लोगिन कर वैबसाईट की ऊपरी दाहिनी तरफ लोगिन को क्लिक करे तथा edit profile पर क्लिक करे।

STEP – 12

प्रोफाईल अपडेट करने लिए edit profile पर क्लिक करने वाली विण्डो में आप नाम, फोटो तथा पासवर्ड में परिवर्तन कर अपडेट अकाण्ट का बटन दबाये।